एयू का दीक्षांत समारोह जुलाई में राज्यपाल को किया गया आमंत्रित

0

बिलासपुर/ अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। समारोह जुलाई में होना है। इसे लेकर कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी शनिवार को राज्यपाल विश्वाभूषण हरिचंदन से मिले। उन्होंने यूनिवर्सिटी की गतिविधियों के बारे में बताया। साथ ही दीक्षांत समारोह का लेकर चर्चा की। बताया कि इस बार 20 से अधिक पीएचडी स्कॉलर को भी अवार्ड दिया जाएगा। कुलपति ने राज्यपाल को विवि की पत्रिका कन्हार भेंट की। स्थापना दिवस के कार्यक्रम और राष्ट्रीय संगोष्ठी की जानकारी दी।

अटल यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद यह पहला ऐसा दीक्षांत समारोह होगा, जिसमें 22 से ज्यादा शोधार्थियों को उप​ाधि मिलेगी। पिछले दीक्षांत में किसी तरह से दो शोधार्थियों को यूनिवर्सिटी उपा​िध दे पाई थी। इस बार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुणधर दीवान 2016 में पंजीकृत शोधार्थियों की थिसिस जमा कर लगातार वाइबा करा रहे हैं। साथ ही मेरिट सूची तैयार हो रही है। इसके बाद दावा-आपत्ति के लिए लिस्ट जारी की जाएगी। इसके निराकरण के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की गई स्नातकोत्तर के 25 विभागों की मेरिट लिस्ट में से 22 विभागों की टॉपर छात्राएं हैं। इन छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। अटल यूनिवर्सिटी प्रदेश की एकमात्र यूनिवर्सिटी है, जो टॉप-10 छात्रों को दीक्षांत समारोह में आमं​त्रित कर रही है। साथ ही स्वर्ण पदक अलावा हर विभाग के 9 छात्र-छात्राओं को डिग्री मंच से प्रदान की जाती है। ऐसे में 25 विभागों में टॉप-10 में कुल 226 छात्र-छात्राएं हैं। इसमें टॉप-10 में भी 164 छात्राओं ने स्थान बनाया है। वहीं 62 छात्र भी टॉप-10 में हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी संभावित मेरिट सूची में यूनिवर्सिटी टॉपर भी छात्रा ही है। इसमें एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी िवभाग की छात्रा भूमिका वशिष्ठ ने 88.16 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *