बिलासपुर-सरगुजा संभाग में हैवी रेन का यलो अलर्ट:पिछले 24 घंटे में जांजगीर के बम्हनडीह में सबसे ज्यादा 92mm बारिश
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज सरगुजा संभाग के सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बिलासपुर संभाग के पेंड्रा और कोरबा में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। बाकी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।
शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होती रही। जिसके कारण रात का तापमान कम रहा और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। इस बीच सरगुजा के मैनपाट की खूबसूरती देखते बन रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 जुलाई से प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।