सोरेन के बयान पर सीएम साय का पलटवार : बोले- जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाला परिवार, भाजपा दे रही सक्षम आदिवासी नेतृत्व
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा शासित राज्यों के आदिवासी मुख्यमंत्रियों को रबर स्टाम्प बताने वाले बयान पर पलटवार किया है। सीएम श्री साय ने सोरेन परिवार को जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाला परिवार कहा है। सीएम श्री साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि, देश भर में जिस तरह से भाजपा, सक्षम आदिवासी नेतृत्व दे रही है। ऐसा इससे पहले कभी नहीं था। ऐसे में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदिवासी मुख्यमंत्रियों के बारे में अनर्गल प्रलाप निंदनीय है। यह देश भर के आदिवासी और पिछड़े समाज का अपमान है। जीवन भर अपने कृत्यों से सोरेन परिवार जिस तरह आदिवासी समाज को बदनाम करता रहा है, वह भी निंदनीय है।
About The Author
