महत्वपूर्ण सरकारी फाइल गायब : मंत्री सचिवालय के कर्मचारियों की घोर लापरवाही
भुवन वर्मा बिलासपुर 30 जून 2024
तरुण कौशिक रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के मुखिया विष्णु देव साय प्रशासनिक कसावट लाने की बात कहते हुए लापरवाह और कामचोर कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं लेकिन प्रदेश के एक एक कद्दावर मंत्री के सचिवालय से बीते तीन महीने से एक महत्वपूर्ण सरकारी फाइल गायब हो चुका है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है।
छत्तीसगढ़ के संस्कृति विभाग द्वारा निगम, मंडल, आयोग में पदाधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में मुख्यमंत्री सचिवालय के आदेशित पत्र पर तत्कालीन विभागीय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को बीते 18 जनवरी 2024 को विभाग ने मंत्री सचिवालय को प्रस्तुत किया था। जिस पर विभागीय मंत्री वर्तमान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नोटशीट पर “देखा” करके सचिव को मार्किंग करके 13 मार्च 2024 को फाइल अपने मंत्रालय स्थित सचिवालय को छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग को प्रस्तुत करने भेजा लेकिन तत्कालीन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सचिवालय के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से यह फ़ाइल संस्कृति विभाग तक नहीं पहुंच पाया ,यह हम नहीं बल्कि जब इस मामले पर संबंधित आवेदक ने विभागीय सचिवालय से जानकारी चाही तो पता चला कि लोकसभा चुनाव के आचार संहिता खत्म होने के बाद भी मंत्री से फाइल नहीं लौटी है और जब इस मामले पर आवेदक ने तत्कालीन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के महानदी भवन के तीसरी मंजिल पर स्थित सचिवालय में पदस्थ अधिकारियों से जानकारी लिया तो पता चला कि संबंधित फाइल विभाग को जावक क्रमांक 22 दिनांक 13मार्च 2024 को भेजा जा चुका है पर इस फ़ाइल को भेजने का पावती रजिस्टर पर पावती दिखाई नहीं दे रही है और मंत्री सचिवालय के अधिकारियों ने नोटशीट की छायाप्रति आवेदक को उपलब्ध कराया,जिसे संस्कृति विभाग में दिखाने पर वहां के जिम्मेदार अधिकारियों ने बताया कि यह फ़ाइल अब तक विभाग को नहीं मिली है ,इस तरह से तत्कालीन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सचिवालय के जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही से महत्वपूर्ण सरकारी फाइल नोटशीट सहित गायब हो चुका है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव पी दयानंद, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और विभागीय सचिव अन्बलगन पी से आवेदक ने लिखित शिकायत की है। बहरहाल देखना है कि मंत्री सचिवालय से फाइल गायब होने पर कब तक कार्रवाई की जाती है।