पिंक सिटी पहुंचे पुरी शंकराचार्यजी, प्राकट्य महोत्सव चार जुलाई को

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 29 जून 2024

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जयपुर – हिन्दुओं के सार्वभौम धर्मगुरु एवं हिन्दू राष्ट्र के प्रणेता पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के अंतर्गत छह दिवसीय राजस्थान प्रवास पर आज सुबह जम्मू तवी अजमेर एक्सप्रेस से पिंक सिटी जयपुर रेल्वे स्टेशन पहुंचे। यहां पहुंचने पर कड़ी सुरक्षा के बीच धर्मसंघ पीठपरिषद , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी संगठन ने ढोल नगाड़ा वाद्य यंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया। महाराजश्री के पहुंचते ही धर्म की जय हो – अधर्म का नाश हो , हम भारत भव्य बनायेंगे – हम हिन्दू राष्ट्र बनायेंगे , हिन्दू राष्ट्र भारतवर्ष की जय हो के साथ – साथ विविध धार्मिक जयकारों से पूरा स्टेशन गुंजायमान हो उठा। यहां स्वागत पश्चात महाराजश्री सड़क मार्ग से अभिनन्दन माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन पत्रकार नगर रोड , कृष्णा सागर कालोनी मानसरोवर जयपुर पहुंचे , जहां पुष्प वर्षा एवं आरती कर महाराजश्री का स्वागत अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर आनन्दवाहिनी के राष्ट्रीय संयोजिका एवं छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष श्रीमति सीमा तिवारी , श्रीसुदर्शन संस्थानम् पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी , न्यूज एजेंसी सहायक आशीष शर्मा , रायपुर आदित्यवाहिनी सचिव बजरंग गुप्ता , राजस्थान आदित्यवाहिनी प्रदेशाध्यक्ष गोपाल शर्मा , प्रदेश महामंत्री सरपंच अनिल शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गोयल , प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष मुदगल , जयपुर जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंघल सहित राजस्थान पीठ परिषद आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। अभिनन्दन माहेश्वरी में 29 जून से 03 जुलाई तक प्रथम सत्र में पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे से दर्शन – दीक्षा और शाम साढ़े पांच बजे से दर्शन – संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित है। इसी बीच राजस्थान प्रवास में धर्मसंघ पीठपरिषद , आदित्यवाहिनी आनन्दवाहिनी संगठन द्वारा समस्त सनातनी धर्मावलंबियों एवं सर्वसमाज की सहभागिता से शंकराचार्य जी का 82 वाॅं प्राकट्य महोत्सव राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में 04 जुलाई 2024 दिन गुरूवार आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी तिथि को वी०टी० रोड , शिप्रा पथ थाने के पास , मानसरोवर जयपुर (राजस्थान) में मनाया जायेगा।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये पीठ परिषद आदित्यवाहिनी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं राजस्थान मीडिया प्रभारी मनीष मुदगल ने बताया कि इस प्राकट्य महोत्सव के दिन सुबह सात बजे से 5100 महिलाओं द्वारा राम गोपेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर 73 परमहंस मार्ग मानसरोवर से धर्मसभा स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी और सुबह आठ बजे से वैदिक आचार्यों की वेदमंत्रों से 251 जोड़ों के द्वारा पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं रूद्राभिषेक किया जायेगा। इसके बाद साढ़े दस बजे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा , जिसमें सभी भक्तों को बागेश्वर धाम बालाजी सरकार की चित्र सहित सिद्ध हनुमान चालीसा दी जायेगी। इन सभी पूजा आराधना के पश्चात प्राकट्य महोत्सव के पावन अवसर पर पूर्वाह्न ग्यारह बजे से मंचीय कार्यक्रम के अंतर्गत महाराजश्री का दिव्य दर्शन एवं आशीर्वचन सुलभ होगा जिसका सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर उपलब्ध हो रहा है। इस कार्यक्रम में देश भर के संत – महंत और धर्मगुरुओं की विशेष रूप से उपस्थिति रहेगी, वहीं राजस्थान की धरती में पहली बार पुरी शंकराचार्यजी का प्राकट्य महोत्सव मनाये जाने पर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। इस आयोजन को लेकर राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र , मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं कैबिनेट मंत्री डा० किरोड़ी लाल मीना ने पोस्टर विमोचन कर सभी को पुरी शंकराचार्यजी के प्राकट्य महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।

वहीं देश भर में आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये श्रीसुदर्शन संस्थानम् पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने बताया कि यह राष्ट्रोत्कर्ष दिवस जयपुर के अलावा विभिन्न प्रांतों तथा प्रत्येक जिलों में रुद्राभिषेक , सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसापाठ , वृक्षारोपण , ध्वजारोहण , सहस्त्रार्चन , सत्संग संगोष्ठी , विभिन्न सेवा प्रकल्पों का कार्यक्रम सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ संकल्प के साथ तथा पूज्य शंकराचार्य महाभाग के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना के साथ संगठन द्वारा गोवर्धन मठ पुरी ओड़िसा तथा शंकराचार्यजी द्वारा संस्थापित होशियारपुर पंजाब में श्री विम्लाम्बा शक्ति संस्थान तथा वाराणसी में दक्षिणामूर्ति मठ , श्रीहरिहर आश्रम वृंदावन , प्रयागराज में दिव्य शिव गंगा आश्रम , श्रीसुदर्शन संस्थानम् रायपुर एवं मधुबनी बिहार में मनसा देवी प्रांगण हरिपुर बख्शी टोल में भी प्राकट्य महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा।

पुरी शंकराचार्यजी के द्वारा अगले वर्ष में भारत को हिन्दू राष्ट्र के रूप में उद्भाषित करने , हिन्दू द्वीप की अवधारणा के संदेशों से पूरे राष्ट्र में सभी सनातनियों में अद्भुत उत्साह तथा आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ है जिससे वे अपने अपने क्षेत्रों में प्रवास के दौरान राष्ट्रोत्कर्ष अभियान में अपनी सहभागिता बढ़ा रहे हैं। धर्मसंघ पीठपरिषद , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी संगठन ने उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में सभी सनातनी भक्तवृन्दों से सपरिवार , इष्टजनों सहित उपस्थित होकर दर्शन एवं श्रवण लाभ लेने हेतु आह्वान किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed