अंतिम चेतावनी : दो दर्जन निकायों ने ऑडिट आपत्तियों का नहीं दिया जवाब
रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन नगर निगमों समेत दो दर्जन नगरीय निकायों ने बड़ी संख्या में ऑडिट आपत्तियों पर सरकार को अपना जवाब नहीं भेजा है। इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए इन निकायों को अंतिम स्मरण पत्र के रूप में अंतिम चेतवानी जारी की गई है। निकायों से कहा गया है वे तुरंत ऑडिट आपत्तियों का जवाब पेश करें। निकायों को पिछले साल दिसंबर में आवश्यक अभिलेख देने कहा गया था, फोन पर भी जानकारी दी गई थी,लेकिन जवाब नहीं मिलने को अत्यंत खेद जनक माना गया है।
About The Author
