राम सेवकों का सीएम के हाथों सम्मान : अयाेध्या में दो महीने तक रामभक्तों की सेवा कर लौटे शिवमहापुराण समिति के सदस्य
नेवरा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अयोध्या से श्रद्धालुओं की सेवा कर लौटे प्रदेश के सभी राम सेवकों का अपने निवास परिसर में स्वागत और अभिनंदन किया। अयोध्या में शबरी प्रसादालय के माध्यम से 60 दिनों तक रामभक्तों के लिए निःशुल्क भंडारे का आयोजन करने वाली छत्तीसगढ़ की 6 समितियों को शॉल, श्रीफल और श्री रामलला की धातु की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया।
About The Author
