सीवीआरयू के कुलाधिपति संतोष चौबे को दिया जाएगा शताब्दी सम्मान-2023

0

बिलासपुर/ मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति केप्रतिष्ठित शताब्दी सम्मान-2023 केलिए डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालयके कुलाधिपति, वरिष्ठ कवि,कथाकार, विश्व रंग के निदेशकसंतोष चौबे काचयन किया गयाहै। मध्य भारतहिंदी साहित्यसमिति द्वाराआयोजित होनेवाले समारोह में चौबे को प्रतिष्ठितशताब्दी सम्मान-2023 से अलंकृतकिया जाएगा।

उन्हें एक लाख रुपएसम्मान निधि और मानपत्र प्रदानकिया जाएगा।साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा,प्रौद्योगिकी और कौशल विकास केक्षेत्र में 5 दशकों से सक्रिय चौबे नेअपने अथक रचनात्मक, सृजनात्मकप्रय|ों से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तरपर एक विशिष्ट पहचान बनाई है।भारतीय इंजीनियरिंग सेवा औरभारतीय प्रशासनिक सेवा के लिएचयनित चौबे वर्तमान में विश्व रंगमहोत्सव के निदेशक, रबींद्रनाथ टैगोरविश्वविद्यालय और डॉ. सीवी रमनविश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं।आईसेक्ट नेटवर्क, राज्य संसाधनकेंद्र, वनमाली सृजन पीठ, टैगोरअंतरराष्ट्रीय साहित्य व कला केंद्र केअध्यक्ष हैं। इसके साथ ही विज्ञान,तकनीकी और कौशल विकास केक्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed