सिम्स में डिलीवरी के बाद महिला की मौत पर हंगामा: डॉक्टर बोले- गले में फंस गया बिस्किट, परिजनों ने कहा- इलाज में हुई लापरवाही
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार को एक महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। उनका कहना था कि एक दिन पहले ही उसकी नॉर्मल डिलीवरी हुई थी और वह बिल्कुल स्वस्थ्य थी, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसकी जान चली गई।
दूसरी तरफ डॉक्टर ने परिजन को बताया कि बिस्किट उसके गले में फंस गया, जिसके चलते तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।