बिलासपुर के समाजसेवी राजेंद्र अग्रवाल राजू: दिव्यांग सेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने – अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने की नियुक्ति
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जून 2024
बिलासपुर।अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने दिव्यंगता के क्षेत्र में लगातार सेवा कार्यों को देखते हुए राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर को दिव्याग सेवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है, यह मनोनयन अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने किया है ,अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन विश्व स्तर पर समस्त अग्र बंधुओ को एक मंच पर लाने की दिशा में पिछले 5 वर्षों से लगातार कार्य करने वाला एकमात्र अंतरराष्ट्रीय संगठन है।
राजेंद्र अग्रवाल राजू वर्तमान में अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी हैं, तथा दिव्यंग सेवा के क्षेत्र में उन्हें विगत 8 जून को कोलकाता में आयोजित प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह में उनके संगठन अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद को सम्मानित भी किया गया। राजेन्द्र अग्रवाल राजू को मिली नई जिम्मेदारी- बिलासपुर के समाजसेवी राजेंद्र राजू दिव्यांग सेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने करी नियुक्ति, दिव्यंग सेवा के क्षेत्र में 3 दशकों से सेवाकार्य कर रहे हैं । उक्त मनोनयन पर अंचल के लोगों ने शुभकामनाओं के साथ बधाई प्रेषित किये।