सड़क हादसे में दंपति समेत 3 की मौत: 2 बेटियों की हालत नाजुक; दो बाइकों में टक्कर के बाद कार-बस ने कुचला

253

जांजगीर-चांपा/ जांजगीर-चांपा में सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2 बच्चियां गंभीर रूप से घायल हैं। दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर के बाद एक बाइक सवार तेज रफ्तार कार से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसी दौरान दूसरा बाइक सवार पीछे से आ रही बस के नीचे आ गया। घटना के बाद कार सवार फरार हो गया वहीं बस ड्राइवर भी बस छोड़ कर भाग निकला।

बिलासपुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग पर हुए हादसे के बाद परिजन और आक्रोशित लोगों ने 3 घंटे तक चक्काजाम कर दिया है। दोनों मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिए जाने के बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया।

जानकारी के अनुसार एक बाइक में पति मन्नू सिंह (50) पत्नी उमा कौर (46) और दो बेटियां मनप्रीत 20 और कोयल (14) सवार थे जो पामगढ़ से शिवरीनारायण की ओर जा रहे थे। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि उनकी दो बेटियां घायल हैं जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है। ये रजाई बेचने के व्यवसाय से जुड़े हैं। वहीं दूसरी बाइक में सूरज यादव सवार था, जो अपने घर रहौद से पामगढ़ की ओर आ रहा था।

About The Author

253 thoughts on “सड़क हादसे में दंपति समेत 3 की मौत: 2 बेटियों की हालत नाजुक; दो बाइकों में टक्कर के बाद कार-बस ने कुचला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *