छतीसगढ़ प्रान्तीय संगठन की पर्यावरण संयोजिका शीतल लाठ : देश में ही नहीं विदेश में भी अपने सेवा कार्यों की बिखेर रही चमक
बिलासपुर। छतीसगढ़ प्रान्तीय संगठन की पर्यावरण संयोजिका शीतल लाठ देश में ही नहीं विदेश में भी अपने सेवा कार्यों की चमक बिखेर रही है ।अमेरिका की इंटरनेशनल संस्था “days for girls “के साथ शीतल जी काम कर रही है ।यह संस्था १०० विभिन्न देशों में उन विशेष दिनों में लड़कियों को स्कूल व महिलाओं को उनके काम पे जाने की मदद स्वरूप हाइजीनिक पैड का पैकेट जिसमे सभी आवश्यक सामग्री होती है वितरित करती है व स्वास्थ्य से सम्बन्धित शिक्षा प्रदान करती है ।शीतल जी कई वर्षों से इस संस्था से जुड़ी हुई है ।अवस्यकतानुसार डोनेट करती है एव जब भी losangeles आती है इस संस्था में जाकर कार्य करती है ।
लॉस एंजिलस के इस्कॉन मन्दिर में भी अपनी सेवा देती है ।यहाँ अंग्रेजों को शाकाहारी बनने के लिए प्रोत्साहित करती है ।अपने संपर्क में आने वाले सभी को योग व प्राणायाम सिखाती है ।

शीतल लाठ जी को उनकी निःस्वार्थ सेवा कार्यो के लिए ८ जून को AAS द्वारा आयोजित अग्र अलंकरण समारोह में होटल हिंदुस्तान इंटर्नेशनल कलकत्ता में विशिष्ट सम्मान देकर सम्मानित किया गया ।शीतल जी अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की बिलासपुर की ज़िलाध्यक्ष ,प्रान्तीय पर्यावरण संयोजिका ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ज़िला संयोजिका है ।
About The Author



Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.