छत्तीसगढ़ में 26 जून से खुलेंगे स्कूल: गर्मी को देखते हुए एक हफ्ते बढ़ा दी गई छुट्टियां; पहले 18 जून को खुलने वाले थे

713

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में 18 जून से स्कूल नहीं खुलेंगे। गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री साय ने तारीख को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अब इसे एक एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने भी आदेश जारी करते हुए 26 जून से क्लास लगाने की बात कही है।

इससे पहले प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के कारण 22 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी छुट्टी घोषित की गई थी। वहीं 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद त्योहार होने के कारण स्कूल 18 जून से खुलने थे लेकिन अब इसे भी आगे बढ़ा दिया गया है।

नए आदेश के मुताबिक, वर्तमान में भी प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां एक हफ्ते और बढ़ाई गई हैं। 16 जून से 25 जून तक इसे बढ़ा दिया गया है। अब 26 जून से स्कूल खुलेंगे।

About The Author

713 thoughts on “छत्तीसगढ़ में 26 जून से खुलेंगे स्कूल: गर्मी को देखते हुए एक हफ्ते बढ़ा दी गई छुट्टियां; पहले 18 जून को खुलने वाले थे

  1. mexican rx online [url=https://mexicandeliverypharma.online/#]medicine in mexico pharmacies[/url] mexican border pharmacies shipping to usa

  2. Viagra pas cher inde [url=http://vgrsansordonnance.com/#]Viagra sans ordonnance 24h[/url] SildГ©nafil Teva 100 mg acheter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed