विवेक तन्खा बोले-MP-CG कांग्रेस में नई लीडरशिप की जरूरत: रायपुर पहुंचे सांसद ने कहा-जल्द होगा हार पर मंथन; प्रजातंत्र देश में वापस आया
रायपुर/ छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है। छत्तीसगढ़ में खुद पूर्व CM सहित कई नेता चुनाव हार गए। ऐसे में अब संगठन में बड़े बदलाव को लेकर चर्चा उठ रही है। इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि दोनों राज्यों में नई लीडरशिप की जरूरत है।
रायपुर पहुंचे सांसद तन्खा ने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मेरा सोचना है कि दोनों राज्यों में इंट्रोस्पेक्शन (अंतर्दर्शन) की जरूरत है। युवा लीडरशिप की जरूरत है। आज दुनिया में 65% लोग युवा हैं। एक प्रकार से दुनिया बदल चुकी है।
नई दुनिया के जो लोग हैं ब्राइट स्टूडेंट, एनर्जेटिक लोग हैं। अच्छे प्रोफेशनल हैं, उन सब को अपनी पार्टी से जोड़ना चाहिए। जिससे एक नई कांग्रेस भी बने और एक नया प्रदेश बने। चाहे वह मध्य प्रदेश हो या छत्तीसगढ़ हो।
About The Author
