रायपुर में आज शराब और महादेव घोटाले पर पेशी: अनवर-अरुणपति, अरविंद और ढिल्लन को किया जाएगा कोर्ट में पेश
रायपुर/ स्पेशल कोर्ट में आज दो बड़े मामले शराब घोटाले और महादेव सट्टा ऐप केस में सुनवाई होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम शराब घोटाला मामले जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, अरविंद सिंह और अरुणपति त्रिपाठी से पूछताछ करना चाहती है। इसके लिए चारों आरोपियों को प्रोडक्शन रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया गया है। आज दोपहर सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वहीं EOW की टीम महादेव सट्टा एप में जेल में बंद नीतीश दीवान से सवाल जवाब करना चाहती है। इसके लिए EOW की ओर से नीतीश की प्रोडक्शन रिमांड को लेकर आवेदन लगाया गया है। इस पर भी आज सुनवाई होगी और आरोपी को पेश किया जाएगा