हाईकोर्ट में नए रोस्टर के साथ अब नियमित सुनवाई:समर वेकेशन खत्म, अब 3 डिवीजन, 6 स्पेशल और 12 सिंगल बेंच में होगी सुनवाई

0

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में करीब एक माह का समर वेकेशन खत्म हो गया है। इसके साथ ही अब यहां सोमवार से मामलों की नियमित सुनवाई होगी। समर वेकेशन के बाद केस की सुनवाई के लिए रजिस्ट्रार जनरल ने नया रोस्टर जारी किया है, जिसके तहत 3 डिवीजन और 6 सिंगल बेंच के साथ ही 12 स्पेशल बेंच में प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी।

हाईकोर्ट में 13 मई से 7 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। इस बीच 8 जून शनिवार और 9 जून रविवार होने की वजह से सोमवार 10 जून से हाईकोर्ट में नियमित रूप से सुनवाई होने वाली है। हालांकि, ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान हाईकोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई अवकाशकालीन पीठ के साथ ही स्पेशल बेंच में की जा रही थी।

आज से नए रोस्टर के साथ होगी नियमित सुनवाई

रजिस्ट्रार जनरल ने समर वेकेशन के बाद प्रकरणों की सुनवाई के लिए नया रोस्टर जारी किया है। इसमें चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डिवीजन बेंच में जनहित याचिकाओं के साथ ही वर्ष 2023 से लंबित रिट अपील, बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका ,वर्ष 2022 से लंबित क्रिमिनल अपील, रिट याचिका क्रिमिनल, अवमानना याचिका क्रिमिनल सहित अन्य याचिकाओं की सुनवाई होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *