दिल्ली में सीएम साय ने गिनाई उपलब्धियां : बोले- पीएम मोदी की हर गारंटी हो रही पूरी, सांय-सांय हो रहा काम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय अपने 10 सांसदों के साथ दिल्ली में हैं। जहां उन्होंने कहा कि, बीजेपी की सरकार बने 6 महीने हुए हैं। 6 महीने में हम लोगों को कम काम करने का अवसर मिला इसके बाद लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई और आचार संहिता लागू हो गई। लेकिन आचार संहिता लागू होने से पहले मात्र सौ दिनों में हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के सभी प्रमुख वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है। जिसका बेहतर परिणाम हमें लोकसभा में मिला। मोदी जी सहित हमारी सरकार पर भी लोगों का विश्वास बढ़ा है। आगामी समय में गारंटी के बचे हुए वादे को सांय-सांय पूरा करेंगे।