श्रीराम केयर हॉस्पिटल बलात्कार की पीड़ित बच्ची के माता पिता का मार्मिक पत्र विधायक शैलेश को : की है निष्पक्ष जांच की मांग
भुवन वर्मा, बिलासपुर 24 मई 2020
बिलासपुर । श्री राम केयर हॉस्पिटल के ICU में 18 वर्षीय इंजरिंग की छात्रा के बलात्कार मामले में लड़की के परिजन ने श्री राम केअर हॉस्पिटल में मुलायेजा की जांच पर उठाए सवाल। परिजन ने बिलासपुर विधायक को लिखी चिट्ठी में फिर से वही मांग दोहराई है इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग किया है।
परिजनों का संदेह है कि मेरी बच्ची के साथ अन्याय और अत्याचार हुआ है । और मामले में गड़बड़ी और हेरा फेरी होने की संभावना जताई है। विधायक शैलेश पाण्डेय ने बच्ची के परिजन की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह से मामले में निष्पक्ष जांच हो इसकी मांग की है। मामले को दबाने का प्रयास शायद किया जा रहा है ।पुलिस की स्थिति और कार्यवाही भी संदेह के घेरे में है । बच्ची की जान को कोई खतरा भी न हो इसका प्रबंध भी किया जाए इसका डर है, अभिभावको को इसलिए बच्ची को न्याय मिले और जांचनिस्पक्ष व सही हो।
Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola