कोरोनावायरस संक्रमण का फैलाव रोकने गांव में होगी जांच, बनी एक्टिव सर्विलेंस टीम
भुवन वर्मा, बिलासपुर 24 मई 2020
ब्लॉक के 205 पंचायत टीचरों की ड्यूटी, रोजाना करेंगे सर्वे और भेजेंगे रिपोर्ट
भाटापारा- ब्लॉक के 205 पंचायत शिक्षक गांव के हर घर का सर्वेक्षण करेंगे। पता लगाएंगे कि संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्ति हैं या नहीं? इस काम के लिए गठित टीम को एक्टिव सर्विलेंस टीम के नाम से जाना जाएगा। टीम में पंचायत टीचर के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन और संबंधित नर्स के अलावा ग्राम कोटवार सदस्य के रूप में काम करेंगे।
कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मरीजों से चिंतित राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शहर के बाद अब गांवों की जांच करने का फैसला लिया है। इसमें एक बार फिर से टीचरों की मदद ली जाएगी जो हमेशा से सरकार की हर योजना को सफलतापूर्वक पूरा करते हैं। खंड स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र के जांच के लिए शहर की तर्ज पर ग्राम स्तर की एक्टिव सर्विलेंस टीम का गठन किया जाकर इस काम को पूरा करेगी। टीम के जिम्मे गांव के हर घर के हर सदस्य की जांच करनी होगी कि उसमें संक्रमण के लक्षण बताने वाले संकेत तो नहीं मिल रहे हैं। यह काम ना केवल उसी दिन पूरा करना होगा बल्कि उसकी रिपोर्ट विकासखंड दल को उसी दिन देनी होगी। जिनसे होती हुई यह जानकारी जिला नोडल ऑफिसर तक पहुंचाई जाएगी।
205 पंचायत टीचरों की तैनाती
भाटापारा ब्लाक के गांव की जांच के लिए बनी एक्टिव सर्विलेंस टीम में हमेशा की तरह एक बार फिर से सरकार ने टीचरों पर भरोसा जताया हैः। हर काम को मुस्तैदी के साथ पूरा करने के लिए पहचाना जाने वाला यह वर्ग एक बार फिर से आपदा की इस घड़ी में सरकार का साथ देने जा रहा है। गांव में सर्वेक्षण के लिए तैनात 205 पंचायत टीचर बहुत जल्द ट्रेनिंग के बाद रवानगी की तैयारी में लग चुके हैं।
यह काम करेगी सर्विलेंस टीम
एक्टिव सर्विलेंस टीम अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र बस स्टैंड रेलवे स्टेशन घनी बस्ती मलिन बस्ती धार्मिक स्थल व अन्य राज्यों से आने वाले ट्रकों के ठहरने कीजगह और श्रमिक शिविरों में बुखार खांसी सांस लेने में तकलीफ के लक्षण वाले व्यक्तियों का पता लगाएगी और उस क्षेत्र को चिन्हाकित करेगी। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों का भी पहचान यह टीम करेगी। इस काम में वह बहुत ग्राम पंचायत और कोटवार को अनिवार्य रूप से टीम को मदद करना होगा तथा आवश्यक सहायता देनी होगी।
यह होंगे सर्विलेंस टीम में
संक्रमित मरीज की खोज के लिए बनाई गई एक्टिव सर्विलेंस टीम में पंचायत टीचरों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संबंधित नर्स मितानिन प्रशिक्षक व मितानिन के साथ ग्राम कोटवार इस टीम के सदस्य होंगे। यह टीम प्रत्येक दिन हर घर का सर्वेक्षण करेगी। हर सदस्य के स्वास्थ्य की जांच करेगी। इस काम में ग्राम पंचायत से मांगे जाने पर आवश्यक संसाधन टीम को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी होगी।
रोज जांच- रोज रिपोर्ट
एक्टिव सर्विलेंस टीम हर दिन की जाने वाली सर्वेक्षण की पूरी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में संकलित करके संख्यात्मक विवरण सहित समीक्षात्मक रिपोर्ट खंड स्तर के टीम को देगी। संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्ति की पूरी पहचान पता समेत तत्काल देना होगा। खंड स्तर पर पहुंचने वाली यह रिपोर्ट जिला नोडल ऑफिसर को उसी दिन भेज दी जाएगी। कंटेंटमेंट जोन की पहचान होने पर इसकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में खंड चिकित्सा अधिकारी और शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक को देना होगा।
Discover endless fun with our top-rated multiplayer games – join now Lucky cola