प्रदेश मे फिर मिले पाँच नंये कोरोना पाजिटिव , 115 एक्टिव
भुवन वर्मा।बिलासपुर। 23 मई 2020।
रायगढ़ — प्रदेश में आज पाँच नये कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों के मिलने की पुष्टि हेल्थ डिपार्टमेंट ने की है। रायगढ़ जिले से 04 व जशपुर जिले से 01 मरीज़ की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 115 हो गई है।
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
Why just watch? Join the action and make your mark on the battlefield Lucky cola