किसान न्याय योजना के अंतर्गत : आम किसानों सहित पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, धरम कौशिक एवम वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी मिली किश्त की राशि
भुवन वर्मा, बिलासपुर 23 मई 2020
रायपुर। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह व सीएम भूपेश बघेल को भी राशि मिली। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रिकॉर्ड में ये दोनों किसान है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ पिछले दिनों 21 मई के दोपहर 12 बजे डिजिटली भव्यता के साथ हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योजना का शुभारंभ किया जिसके साक्षी सोनिया-राहुल गांधी सहित पूरा मंत्रिमंडल, विधायक, नेता हुए. शुभारंभ के अवसर पर प्रदेशभर के हितग्राहियों, स्व सहायता समुह की महिलाओं से सीएम ने संवाद भी किया. सीएम ने भरोसा जताया की कांग्रेस सरकार अपना हर वह वादा पूरा करेगी जो उन्होंने जनता से किया है. उसे वादे को पूरा करते हुए सरकार ने किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत उनके खाते में राशि दी गई।
छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने किसानों को मदद पहुंचाने के लिए उनके खाते में सीधे राशि दी है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार संकट के समय में, लोगों की मदद कैसे की जा सकती है, इसका देश को रास्ता दिखाया है. चाहे कोरोना संकट हो और कोई भी विपत्ति हम गरीबों का हाथ कभी नहीं छोड़ेंगे.
योजना का शुभारंभ करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की मूलभावना हमारे लिए मार्गदर्शिका है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इसके माध्यम से हम किसानों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को न सिर्फ सम्मान से जीने का अवसर उपलब्ध कराएंगे बल्कि गरीबी का कलंक मिटाने में भी सफल होंगे. राजीव गांधी किसान न्याय योजना से राज्य के किसानों के जीवन में खुशहाली का नया दौर शुरू होगा. साथ ही यह भी कहा कि इस योजना से लाभान्वित होने वालों में 90 प्रतिशत लघु-सीमांत किसान अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं गरीब तबके के हैं. इस योजना की प्रथम किश्त की राशि 1500 करोड़ रूपए हम सीधे किसानों के खाते में अंतरित कर रहे हैं.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त पाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जी एवं भाजपा नेताओं को बधाई एवं शुभकामनाये। खाद खरीदने, निदाई करने और फसल कटाई के समय भी आपको किश्त की राशि मिलेगी।
Unleash your potential and rise as the top player Lucky cola