मतदान कर घर लौट रही थी युवती…आकाशीय बिजली के चपेट में आने से गई जान, मां व भाई घायल…!!
सरगुजा। सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर विधानसभा के ग्राम लमगाव के कोट पोलिंग बूथ में मतदान कर वापस घर लौट रही युवती आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं उसकी मां व भाई झुलस गए।
बता दें कि 21 वर्षीय कबूतरी दास कोट मतदान केंद्र में मतदान के लिए पहुंची थी। दोपहर 3 बजे वह अपने भाई एवं मां के साथ मतदान कर वापस घर लौट रही थी। तभी अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश होने लगी। तीनों बारिश से बचने वहीं एक पेड़ के पास रूक गए थे। तभी अचानक पेड़ पर गाज गिरने से तीनों झुलस गए। उन्हें मेडिकल कालेज हास्पिटल लाया गया, जहां कबूतरी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके भाई एवं मां खतरे से बाहर बताए गए हैं।