BREAKING : सुशील आनंद शुक्ला ने राधिका खेड़ा को दी नार्को टेस्ट कराने की चुनौती…मानहानी का नोटिस भी भेजा
रायपुर : लोकसभा चुनाव के पहले ही प्रदेश कांग्रेस पार्टी में भारी खलबली मची हुई है। वहीं राधिका खेड़ा के इस्तिफे और गंभीर आरोपों के बाद कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा को मानहानि का नोटिस भेज दिया है। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो जारी कर चुनौती देते हुए कहा कि जो भी आरोप राधिका खेड़ा के द्वारा लगाए जा रहे हैं सब झूठ हैं। मेरा और राधिका खेड़ा का नार्को टेस्ट करा लें सब पता चल जायेगा कौन झूठ कह रहा है और कौन सच कह रहा है।