BREAKING : रेलवे स्टेशन के फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल में लगी भीषण आग…आनन-फानन में यात्रियों निकाला गया बाहर, मचा हड़कंप
रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित रेलवे स्टेशन में रविवार को आगजनी हो गई। यहां रेलवे स्टेशन के फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल में भीषण आग लग गई। आग लगने में स्टेशन में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। आग लगने पर वेटिंग रूम में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला गया है। फिलहाल इसे लेकर कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।बता दें कि इससे पहले राजधानी रायपुर के ही तेलीबांधा के पास मरीन ड्राइव में किनारे लगे बिजली के खंभे में शाम के वक्त चिंगारी उठी। फिर कुछ मिनटों में ही तारों में आग लग गई। कुछ ही पलों में खंभे से आग की लपटें उठने लगीं। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस, फायर ब्रिगेड और बिजली कंपनी को जानकारी दी। करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।