उच्च न्यायालय से संबंधित कार्यो के संबंध में : बी आर वर्मा सीईओ जनपद बिल्हा का अभिनव प्रयास

1

भुवन वर्मा, बिलासपुर 20 मई 2020

रायपुर । विषयान्तर्गत लेख है कि प्रदेष के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कई बार शासन से न्याय नहीं मिलने के कारण माननीय उच्च न्यायालय में अपील करना पड़ता है। प्रदेश के शासकीय सेवक ऐसे समय में अपने संगठन के पदाधिकारियों से माननीय उच्च न्यायालय में अपील करने संबंधी प्रक्रिया में सहयोग हेतु संपर्क स्थापित करते है। बी. आर. वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनपद पंचायत बिल्हा बिलासपुर (मोबाइल नंबर 8085427356) ने पीड़ित शासकीय सेवकों को आवष्यक मार्गदर्षन देने निःषुल्क सेवा देने पहल किए है।

अतः आपके संगठन से जुड़े किसी कर्मचारी/अधिकारी को माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित कार्य हेतु मार्गदर्षन चाहते है जो उन्हें श्री वर्मा जी से संपर्क स्थापित करने उनका मोबामल नंबर दे सकते है। इसमें छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने श्री बी आर वर्मा को अधिकृत किया है।

कमल वर्मा
संयोजक

About The Author

1 thought on “उच्च न्यायालय से संबंधित कार्यो के संबंध में : बी आर वर्मा सीईओ जनपद बिल्हा का अभिनव प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *