मुँगेली जिले के सत्रह गाँव रहेंगे लाकडाऊन, आदेश जारी
भुवन वर्मा, बिलासपुर 20 मई 2020
मुँगेली — वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। मुंगेली जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जाँच हेतु प्रेषित किया गया है।
जिसमें ग्राम रामपुर , विकासखंड मुँगेली एक मरीज की जाँच रिपोर्ट पाजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव का दृष्टिगत रखते हुये ग्राम रामपुर के आंगनबाड़ी केंद्र भवन के पास से तीन किलोमीटर के परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित करने के साथ साथ जिले के सत्रह ग्रामों को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डा० सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने आगामी आदेश तक लाकडाऊन करने का आदेश जारी किया है।
अरविन्द तिवारी की रपट
Boost your adrenaline with non-stop action – click to play Lucky cola