आधे अधूरे कोविड-19 हॉस्पिटल बिलासपुर में 5 पॉजिटिव मरीज भर्ती : ऐसे में बिलासपुर हो सकता है रेड जोन जिला
भुवन वर्मा, बिलासपुर 17 मई 2020
बिलासपुर । जांजगीर चांपा से लाए गए 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज को बिलासपुर के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। मरीजों को भर्ती करने में इतनी हड़बड़ी बरती गई थी, आज शुरू हुए हॉस्पिटल में ही उनका इलाज शुरू कर दिया गया जांजगीर कलेक्टर ने शुक्रवार को बयान दिया था कि मरीजों को एम्स रायपुर भेजा जा रहा है ,लेकिन देर रात एकाएक उन्हें बिलासपुर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।ज्ञात हो कि नया बना कोरोना हॉस्पिटल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कितना तैयार है इस पर एक कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि हॉस्पिटल में काम करने वाले कर्मियों के पास पीपीई सूट तक नहीं है। हॉस्पिटल की पहली मंजिल में कोरोना के 5 मरीज भर्ती हैं, नीचे दिन भर में बेखौफ अन्य मरीज व लोग घूमते रहेंगे । पूरे इलाके को सील करना था आसपास की दुकानें भी खुली रही।
केवल एक ही शौचालय
कोविड-19 हॉस्पिटल में मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा तक उपलब्ध नहीं है । आइसोलेशन वार्ड तो दूर गंभीर मरीजों के लिए बनाए गए वेंटीलेटर वर्ड में केवल एक ही शौचालय है।
पी पी ई सूट है पर बटे नहीं हैं
यहां लगभग सभी उपकरण लगाए गए हैं । पुरानी एक्स रे मशीन सोनोग्राफी ईसीजी मशीनों को रखा गया है । इसके अलावा अलग पैथोलैब और सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं ।सिटी स्कैन और एमआरआई मशीन नहीं होने के कारण मरीजों की जांच प्रभावित हो सकती है । 10 बेड पर ही वेंटीलेटर हैं सूत्र बताते हैं कि यहां पी पी ई सूट की भी कमी है ।
अर्धविकसित कोविड हॉस्पिटल
बिलासपुर शहर में बेहतर जांच की सुविधा नहीं और जांजगीर से 5:00 बजे मरीज को यहां भेज कर जिला अस्पताल के कोई भी यूनिट में भर्ती कर दिया गया । इससे समझा जा रहा है कि रायपुर को रेड जोन चेंज करने के लिए बिलासपुर की रिंगटोन को उजाड़ने में हेल्थ वर्कर आतुर हो गया है, जबकि रायगढ़ में मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच होता है और जांजगीर से इसकी दूरी थी कम है । लेकिन पॉजिटिव मरीजों को बाहर ले जाने के बजाय बिलासपुर में भेज दिया जाना जिला प्रशासन को भी नहीं समझ आ रहा है । आधे अधूरे कोविड अस्पताल में इन लोगों का इलाज यहां के डॉक्टर कर भी रहे है । ऐसे में शहर वासियों को कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका लग रही है और लोग परेशान हैं । जांजगीर जिले के पांच पॉजिटिव श्रमिकों को शहर में भर्ती कराया गया है जो समझ से परे है ।
Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola