आवास मित्र खरौद द्वारा की जा रही भ्रष्टाचार, जाँच की आवश्यकता

18

भुवन वर्मा, बिलासपुर 17 मई 2020

खरौद — नगर पंचायत खरौद के इंजीनियर एवं प्रधानमंत्री आवास मित्र द्वारा मनमानी भ्रष्टाचार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इनके द्वारा पैसा लेकर ही सही को गलत और गलत को सही बनाकर काम किया जाता है। वहीं जिन हितग्राहियों से इनकों पैसा नही मिलता उनका बार बार अन्य कामों का हवाला देते हुये घुमाया जाता है। जिससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जाँजगीर चाँपा जिले के नगर पंचायत खरौद के इंजीनियर सुरेन्द्र श्रीवास एवं प्रधानमंत्री आवास मित्र कपिल यादव द्वारा लोगोंं के समस्याओं का निराकरण ना करते हुये उनकी समस्याओं को और बढ़ाया जा रहा हैं। इनके द्वाला नौ कालम की जगह पर कहीं-कहीं पर 06 कॉलम या 07 कॉलम का गुणवत्ताहीन आवास बनाया जा रहा है। साथ ही खुलेआम पैसों के माँग की हरकतों से खरौद के आम नागरिकों को गुलामी और इनके आगे पीछे घूमने की मजबूरी जैसी अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। आवास मित्र कपिल यादव द्वारा खरौद के ही भंडरिया पारा निवासी हितग्राही परदेसी सिदार का 06 कालम का आवास और रामा सिदार का 07 कालम का आवास बनाया गया है। जिसकी जांँच इंजीनियर ने अभी तक नहीं की है।

शासन के नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वाले ऐसे आवास मित्रों एवं इंजीनियरों के कारनामों की जाँच करते हुये कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है ताकि भ्रष्टाचार से जुड़े ऐसे लोगों से हितग्राहियों को छुटकारा मिल सके।

अरविन्द तिवारी की रपट

About The Author

18 thoughts on “आवास मित्र खरौद द्वारा की जा रही भ्रष्टाचार, जाँच की आवश्यकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed