प्रियंका गांधी ने राजनांदगांव लोकसभा के बालोद में जनसभा को किया संबोधित

बालोद। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने राजनांदगांव लोकसभा के बालोद में जनसभा को संबोधित किया। दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीट में है। वहीं तीसरे चरण का मतदान रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, कोरबा और जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर सात मई को होगा। परिणाम चार जून को आएगा। गौरतलब है कि प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में से अब तक केवल एक सीट बस्तर के लिए चुनाव हुआ है। बाकी 10 सीटों के लिए मतदान बाकी है। बस्तर में शनिवार को मतदान दल सकुशल लौटा। ईवीएम, बैलेट यूनिट और वीवीपैट सहित अन्य मतदान सामग्रियों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम में सील बंद किया गया। बस्तर जिले अंतर्गत तीन निर्वाचन क्षेत्र की मतदान सामग्री शासकीय आदर्श महाविद्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में रखकर सीलिंग की कार्यवाही की गई।
https://x.com/priyankagandhi/status/1781954909660999684
About The Author
