बालोद में फिर मिला एक नया कोरोना पॉजिटिव : साथ ही 2 डिस्चार्ज हुए एम्स से अब टोटल एक्टिव हुए नौ
भुवन वर्मा, बिलासपुर 16 मई 2020
बालोद — बालोद जिले में आज एक और बीस वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। ये युवक भी प्रवासी मजदूर है जो महाराष्ट्र से बालोद आया था। इसकी जानकारी एम्स प्रबंधन ने दी है। बालोद जिले में पूर्व में भी कोरोना का एक केस सामने आया था। दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आये युवक के संपर्क में आये 08 लोगों को कोविंड19 अस्पताल के क्वारेंटाइन सेंटर लाया गया था। क्वारेंटाइन सेंटर लाये गये इन सभी का कोरोना टेस्ट किया गया। रिपोर्ट में एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। कुछ ही देर में युवक को रायपुर एम्स ले जाया गया।
इसी बीच छत्तीसगढ़ लगातार कोरोना संक्रमण को मात देते नजर आ रहा है। एम्स प्रबंधन ने जानकारी देते हुये बताया कि आज सूरजपूर का एक और दुर्ग का एक कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हुआ। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 09 है और सभी की हालत स्थिर है। सभी डिस्टार्ज हुये लोगों को 14 दिन की क्वारेंटाइन में रखा जा रहा है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 67 में से 58 मरीज अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
अरविन्द तिवारी की रपट
Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola