दर्दनाक सड़क हादसे में 24 की मौत, अनेकों गंभीर
भुवन वर्मा, बिलासपुर 16 मई 2020
औरैय्या — उत्तरप्रदेश के औरैया में आज तड़के हुये दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक में सवार होकर घर लौट रहे 24 श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि 20 की हालत नाज़ुक है , इनकी संख्या में अभी इजाफा भी हो सकती है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे श्रमिकों से भरी ट्रक और डीसीएम की औरैय्या के चिहुली इलाके में हाईवे पर में सीधे टक्कर हो गयी। इससे दोनो गाड़ी पलट गये और इस दर्दनाक हादसे में जहाँ 24 मजदूरों की मौत हो गयी वहीं बीस से ज्यादा घायल हैं। मृतकों की शिनाख्ती की जा रही है , अधिकतर मृतक बिहार , झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के बताये जा रहे हैं। वहीं घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है , राहत कार्य जारी है।गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से देश में यातायात सेवायें बंद है। हालात से परेशान मजदूर अपने जान को जोखिम में डालकर पलायन करने को मजबूर हैं और दुर्घटनाओं का शिकार होकर मर रहे हैं।
अरविन्द तिवारी की रपट