इस्कॉन बिलासपुर प्रचार केंद्र द्वारा राम नवमी का आयोजन : हुआ हरिनाम संकीर्तन, वृंदावन के स्वामी जी के आतिथ्य में
इस्कॉन बिलासपुर प्रचार केंद्र द्वारा राम नवमी का आयोजन : हुआ हरिनाम संकीर्तन, वृंदावन के स्वामी जी के आतिथ्य में
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 अप्रैल 2024
बिलासपुर।श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में दिनांक 11/अप्रेल, गुरुवार से 14 अप्रेल2024, रविवार को बिलासपुर में, महावीर अपार्टमेंट के पास, गंगानगर स्थित इस्कॉन बिलासपुर प्रचार केंद्र द्वारा चार दिवसीय कथा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वृंदावन से पधारे परम पूज्य भक्ति केवल गोपेन्द्र कृष्ण स्वामी महाराज जी ने शरणागत वत्सल भगवान श्री राम की कथा एवं शरणागति पर विशेष पथ प्रदर्शन किया जिससे भक्त, गुरु एवं भगवान के संबंधों को मजबूत किया जा सके। ये कथा संध्या 5 से रात्रि 8 बजे तक हुई। कथा के पश्चात हरिनाम संकीर्तन, भोजन प्रसाद की समुचित व्यवस्था रही। प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने कथा का लाभ लिया।
आयोजन के अंतिम दिवस परम पूज्य भक्तिजीवन व्रजानंद स्वामी महाराज जी का सानिध्य भक्तों को प्राप्त हुआ। राम नवमी के अवसर पर आयोजित इस कथा उत्सव के अंतिम दिवस भगवान श्री राम चंद्र जी का अभिषेक पूरे विधि विधान से संन्यासियों, ब्रम्हचारियों एवं दीक्षित भक्तों द्वारा किया गया। इस अवसर पर भक्तो द्वारा अपने घरों से भगवान को अर्पण करने हेतु भोग लाया गया।
समस्त कार्यक्रम श्रीमान जुगल किशोर दास जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाए हेतु श्रीमती हरिकान्ति दुबे, श्रीमती क्षितिजा भाकरे, श्रीमान जीव गोस्वामी, श्रीमान शलभ चतुर्वेदी, श्रीमान शैलेंद्र, सर्वेश्वर, हर्ष, सुलोचन आनंद आदि अनेक इस्कॉन बिलासपुर परिवार के सदस्यों एवं बिलासपुर शहर के नागरिकों का सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
About The Author
