सक्षम संस्था के दिव्यांगों द्वारा भजन कीर्तन अभूतपूर्व आयोजन
सक्षम संस्था के दिव्यांगों द्वारा भजन कीर्तन अभूतपूर्व आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 15 अप्रैल 2024
बिलासपुर।दिव्यांगों के संपूर्ण सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय सामाजिक संगठन सक्षम के दिव्यांग एवं सामान्य जनों द्वारा श्रीमती शेफाली घोष के निज निवास में भजन कीर्तन का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर दिव्यांग एवं सामान्य जनों द्वारा नवरात्रि पर्व के अवसर पर देवी माता का भजन प्रस्तुत किया गया ,भजन कीर्तन पश्चात भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सक्षम संस्था के अनूप पांडेय,राजेश पांडेय, निर्मल कुमार घोष ,शेफाली घोष, अंजलि चावड़ा ,पूनम पांडेय ,कल्याणी पांडेय, रेखा गुल्ला, मदन मोहन गुल्ला, डॉक्टर भूमिका साहू ,डॉक्टर गौरी शंकर साहू, सुमीता दास गुप्ता, श्रीमती शांतोना राय, मोना बोड़के , श्रीमती जयश्री चावड़ा, रणबीर कोसले,महर पात्रे,सानू ध्रुव,श्रीमती रतना सोनी, शिखा घोष, शिवांगी घोष, गार्गी साहू, श्लोक साहू भोलेनाथ कौशल, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
About The Author
