डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर: उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी एवं सीतापुर में विविध आयोजन
डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर: उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी एवं सीतापुर में विविध आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 15 अप्रैल 2024
महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा पाटन, दुर्ग के अधीन संचालित उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी एवं सीतापुर के अधिष्ठाता डॉ. रविन्द्र तिग्गा के सफल मार्गदर्शन में भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का जयंती मनाया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अरबिन्द कुमार साय, सहायक प्राध्यापक के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री परमेश्वर गोरे, सहायक प्राध्यापक द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया गया एवं सभी सहायक प्राध्यापकों द्वारा भी पुष्पार्पण किया गया। इसके पश्चात श्री अरबिन्द कुमार साय द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जीवन परिचय, संघर्षो एवं उनके मूल मंत्र पर जानकारी देते हुए उन्होने बताया शिक्षित बनो, संगठित रहो और संगठित होकर संघर्ष करों एवं जीवन में अपने हक एवं अधिकार के साथ-साथ संविधान को बचाए रखने हेतु जागरुक रहे।
ततपश्चात श्री परमेश्वर गोरे ने बाबा साहेब द्वारा किये गये समाज सुधारक कार्यो, संविधान निर्माण एवं देश के लिए किये गये विभिन्न कार्यो के बारे में सभी छात्र-छात्राओं के समक्ष अपना विचार व्यक्त कियें साथ ही डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बाबा साहेब के द्वारा महिलाओं के लिए किये गये उत्थान कार्यो के बारे में अवगत करायीं। अंत में श्री राजीव कुमार कुर्रे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. राहुल कुमार गुप्ता, डॉ. शूभी सिंह, डॉ. राजकुमारी, डॉ. अंकिता सिंह, श्री मुकेश अनंत, डॉ. दीपक जायसवाल कु. प्रतिक्षा भगत, एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।