बस के कुचलने से 06 प्रवासी मजदूरों की मौत , दो गंभीर
भुवन वर्मा, बिलासपुर 14 मई 2020
मुजफ्फरनगर — उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज तड़के सुबह रोडवेज की बेकाबू बस ने प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया है , इस हादसे में 06 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार मजदूर घायल हैं जिसमें दो की हालत गंभीर होने से उन्हें मेरठ रिफर किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम एवं घायलों को अस्पताल भेजकर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ये मजदूर पैदल ही पंजाब से बिहार के गोपालगंज जा रहे थे तभी थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरनगर देवबंद सहारनपुर राजमार्ग 59 रोहाना टोल प्लाजा के करीब यह हादसा हुआ। पैदल जा रहे मजदूरों को पीछे से सरकारी बस ने कुचल दिया। मृतकों के नाम हरेक सिंह (52) पुत्र जमादार सिंह, विकास (22) पुत्र हरेक सिंह, गुड्डू (18) पुत्र बूंदा नंदराय, वासुदेव (22) पुत्र जवाहर सिंह, हरीश साहनी (42) पुत्र मती साहनी, वीरेंद्र (28) पुत्र श्यामनाथ निवासीगण गोपालगंज बिहार बताये गये हैं। गंभीर रूप से घायल सुशील और रामजीत को जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेरठ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंँचकर सभी घायलों को ईलाज के लिये जिला चिकित्सालय में भिजवाया जहांँ उनकी हालत को गंभीर देखते हुये डॉक्टर ने उन्हें मेरठ रिफर कर दिया जहांँ उनका ईलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके से सभी 06 मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस कर मामले की छानबीन कर रही है।
अरविन्द तिवारी की रपट