अन्य प्रान्त से श्रमिको का जत्था ट्रेन से पहुचा भाटापारा स्टेशन : कवर्धा, बेमेतरा व बलौदा बाज़ार जिले के श्रमिक

भुवन वर्मा, बिलासपुर 13 मई 2020
भाटापारा / वैश्विक महामारी कोरोनावायरस विश्व सहित सम्पूर्ण भारत मे पसर चुका है विभिन्न प्रान्तों में मजदूरी हेतु गये मजदूरों का जत्था पहुच रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से राज्य के श्रमिकों को लेकर रेलगाड़ी भाटापारा स्टेशन पहुंची।
तीन जिलों के करीब 1200 मज़दूर भाटापारा स्टेशन में उतरे। इनमें आधे से ज्यादा लगभग 800 मज़दूर बेमेतरा जिले, 359 कबीरधाम और 41 बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के थे।
About The Author

Boost your adrenaline with non-stop action – click to play Lucky cola