खुशखबरी: आज 70 लाख महिलाओं के खाते में आएगी महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त

1
image_380x226_6605642cb04df

 रायपुर :- महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त महिलाओं के खाते में आज  आएगी। महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारी इसके लिए तैयारी में जुट गए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरूआत की थी। राज्य में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक माह एक-एक हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया जाएगा।राज्य सरकार ने दूसरी किस्त एक अप्रैल को महिलाओं के खाते में डालने की तैयारी की थी, लेकिन वित्तीय वर्ष समाप्त होने की वहज से तिथि को बदल दी गई थी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने की वजह से नए आवेदन नही जमा हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद योजना से वंचित महिलाओं के आवेदन लिए जाएंगे।

About The Author

1 thought on “खुशखबरी: आज 70 लाख महिलाओं के खाते में आएगी महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त

  1. In addition, there is evidence that diethylstilbestrol increases intracellular calcium in lens epithelial cells by inhibiting SERCA 48 and cataracts result from TG1 inhibited SERCA upregulation 49, 50 40 mg lasix They tested her blood count right before we left the hospital that evening and it had went up to 32

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed