प्रत्येक बच्चा होता है प्रतिभा सम्पन्न – डॉ ए के वर्मा
सिकंदरपुर,अम्बेडकरनगर,29 मार्च,2024।सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर के संस्थापक प्रबंधक एवं सरदार पटेल स्मारक पी जी कॉलेज लारपुर के संस्थापक अध्यक्ष स्व० राम नरायन वर्मा की जी पुण्यतिथि के अवसर पर आज सरदार पटेल स्मारक पी.जी.कॉलेज लारपुर,अम्बेडकर नगर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें इन दोनों कॉलेजों से अध्ययन करने के उपरांत उन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जो सरकारी/प्राइवेट संस्थाओं के विभिन्न पदों पर चयनित हुए हैं।इस समरोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग,प्रयागराज के सदस्य डॉ० ए.के.वर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा होती है,उसे निखारने की जरूरत है।अध्ययन के साथ मनन और चिंतन आवश्यक है।प्रत्येक विषय को तार्किक ढंग से पढ़ने और उसे समझने की जरूरत है,ताकि अपनी पूरी क्षमता का विकास कर सकें।विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान डी आई जी कारागार बी.आर.वर्मा ने कई उदाहरण प्रस्तुत कर बच्चों को प्रोत्साहित किया ,अ.प्रा. संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक श्रीमती अनरपति वर्मा जो इंटर कॉलेज की छात्रा भी रह चुकी हैं,उन्होंने अपने संस्मरण सुनाए व संस्थापक को श्रद्धा सुमन अर्पित किए , श्री अग्रसेन पीजी कॉलेज वाराणसी के अ.प्रा. प्रोफेसर (डॉ)ओम प्रकाश चौधरी ने मुख्य अतिथि सहित सभी का परिचय व अभिनंदन किया , टी.एन.पी.जी कॉलेज टांडा के प्राचार्य प्रो.(डॉ०) रमेश चंद्र पाठक जी ने अपनी संस्कृति के धारण पर बल दिया,वीरेश वर्मा, मंडलीय वित्त एवं लेखाधिकारी अयोध्या एवं देवी पाटन मंडल ने अपने सरगर्भित वक्तव्य में पुस्तकों से अध्ययन करने पर बल दिया,साथ ही अनावश्यक रूप से स्मार्ट फोन से दूरी बनाए रखने की भी हिदायत दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. अध्यक्ष,जिला पंचायत, अम्बेडकर नगर श्याम सुंदर वर्मा ने की और जिले का प्रथम नागरिक होने के नाते सभी का स्वागत किया।सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज के परिसर में स्थापित भारतरत्न लौहपुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि सहित सभी अभ्यागतों द्वारा माल्यार्पण के उपरांत सरदार पटेल स्मारक इंटर/डिग्री कॉलेज लारपुर के संस्थापक एवं प्रबंधक/अध्यक्ष तथा शास्त्री औद्योगिक इंटर कॉलेज कासिमपुर,अ.न. के संस्थापक एवं प्रबंधक तथा छत्रपति शिवाजी माध्यमिक विद्यालय मैनुद्दीनपुर,अ.न. के संस्थापक और जनपद की अनेक संस्थाओं के संस्थापक सदस्य तथा ब्लॉक जलालपुर के संस्थापक ब्लॉक प्रमुख(प्रारम्भ से 1983 तक) यशकायी राम नरायन वर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।तदुपरांत सरदार पटेल पी जी कॉलेज में मां सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर पी जी कालेज के प्रबंधक एवं अनेक कॉलेजों के संस्थापक व प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा जी ने सभी अभ्यागतों का स्वागत पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम देकर किया।इस अवसर पर प्राचार्या डॉ० कविता श्रीवास्तव,सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर के प्रबंधक एवं एसोसिएट प्रोफेसर(अ.प्रा.)डॉ० नंदलाल चौधरी, अध्यक्ष,कपिल देव वर्मा,प्रधानाचार्य श्री संदीप वर्मा,पूर्व प्रधानाचार्य राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ० राम उजागिर वर्मा,आर्य कन्या डिग्री कॉलेज,प्रयागराज की प्राचार्य प्रो० अर्चना पाठक,बाबा बरुआ दास पीजी कॉलेज परूइया आश्रम के प्राचार्य प्रो० के.के.मिश्र, उप संचालक चकबंदी श्री सुरेन्द्र चौधरी उर्फ फग्गू,अनेक महाविद्यालयों के प्रबंधकगण श्री राम वर्मा, शैलेश वर्मा, अंजनी वर्मा, दयाराम गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य सप्पू वर्मा, बीजेपी के युवा नेता आदर्श चौधरी,ग्राम प्रधान पवन चौधरी, डॉ ओ पी विश्वकर्मा, डॉ लक्ष्मीशंकर,डॉ रामाशीष साहू,पारसनाथ चौधरी,उमेश चौधरी,सत्येंद्र चौधरी,बृजेन्द्र वर्मा,ललित,आदि विभिन्न गणमान्य जन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ० राम जी गुप्ता एवं अजय वर्मा के द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन महा विद्यालय के उप प्रबंधक डॉ संजीव वर्मा ने किया। इस सम्मान समारोह में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित श्री विकास चंद्र तथा डॉ उग्रसेन वर्मा,समीक्षा अधिकारी संतोष वर्मा,सचिवालय के व्यवस्था अधिकारी अजय चौधरी,सुनीता देवी,शैलेश वर्मा सहित कुल 80 लोगों को सम्मानित किया गया।

About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.