मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 से बचाव हेतु जारी किये जिलों को 1.20 करोड़ रुपये

217
FB_IMG_1586441324746

भुवन वर्मा, बिलासपुर 10 मई 2020

रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य के 9 जिलों को एक करोड़ 20 लाख रूपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की है।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से रायपुर जिले को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 20 लाख रूपये राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह राजनांदगांव, दुर्ग, कबीरधाम एवं बिलासपुर जिले को 15-15 लाख रूपये तथा बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही तथा मुंगेली जिले को 10-10 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

गौरतलब है, कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये इससे पहले सभी 28 जिलों को 25-25 लाख रुपये और 11 जिलों को 20-20 लाख रुपये जारी किए थे। इस तरह जिलों को अब तक 10 करोड़ 40 लाख रुपये जारी किया जा चुका है।

About The Author

217 thoughts on “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 से बचाव हेतु जारी किये जिलों को 1.20 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *