छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर : कल पता चलेगा दवाइयों का असर कितना
भुवन वर्मा, बिलासपुर 10 मई 2020
बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में रायपुर में श्री नारायणा हॉस्पिटल की चिकित्सकीय टीम द्वारा निरंतर जारी है। अस्पताल की विभिन्न स्पेशियलिटी के 8 डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल उनका ह्रदय सामान्य है, ब्लड प्रेशर भी दवाओं से नियंत्रित है। लेकिन कल रेस्पिरेटरी अरेस्ट होने के बाद जो कुछ देर तक उनके मष्तिष्क में ऑक्सीजन नहीं गई उस वजह से दिनाम को संभावित नुकसान पहुंचा है। चिकित्सकीय भाषा में इसे हाईपॉक्सिया कहा जाता है। अभी की स्थिति में जोगी के मष्तिष्क की न्यूरोलॉजिकल गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर है। सरल शब्दों में कहा जाये तो जोगी कोमा में हैं। साथ ही उन्हें वेंटिलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है।
श्री नारायणा हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि जोगी के स्वास्थ्य सुधार का भरसक प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी भी स्थिति चिंताजनक है। अगले 48 घंटों यह समझ में आयेगा कि उनका शरीर दवाओं को कैसा रिस्पांस दे रहा है।
Discover endless fun with our top-rated multiplayer games – join now Lucky cola