शराब पर रोक लगाने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में याचिका दायर
भुवन वर्मा, बिलासपुर 09 मई 2020
बिलासपुर — स्वराज भारत अभियान के कार्यकर्ता तथा भारतीय जन जागरण मंच के संंयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा ने बिलासपुर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करते हुये कहा है कि राज्य सरकार द्वारा दिनांक 04 मई से पूरे प्रदेश में शराब जैसे घातक मादक पदार्थ की बिक्री प्रारंभ किया गया है। जिसके चलते पूरे राज्य में धारा 144 लाकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग, महामारी अधिनियम का उल्लंघन हुआ है। राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में शराब बिक्री प्रारंभ करने के बाद से हिंसा का ग्राफ प्रदेश में बढ़ा है तथा नशे के कारण घरेलू हिंसा सड़क दुर्घटना में कई जानें भी गई हैं, घरेलू हिंसा में हत्या की घटना घटी है जो कि आरोपीयों के द्वारा शराब के नशे में ये अपराध कारित किया गया है।
उन्होंने न्यायाधीश से करबद्ध निवेदन करते हुये कहा है कि इस पत्र को प्रदेश की जनता के जीवन रक्षार्थ पत्र याचिका के रूप में स्वीकार करने की कृपा करें। इस आवेदन पर शीघ्र सुनवाई करते हुये सरकार के असंवैधानिक शराब बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाने हेतु आदेश जारी करने की कृपा करें। जिससे प्रदेश के नागरिकों की जीवन की रक्षा हो सके और कानून का भी परिपालन सुनिश्चित हो। इस प्रकरण में सुनवाई के दौरान आवेदक को समक्ष सुनवाई का अवसर प्रदान किया जावे।
अरविन्द तिवारी की रपट
Discover endless fun with our top-rated multiplayer games – join now Lucky cola