हाईकोर्ट महाधिवक्ता कार्यालय में अब एक पेज से होगी नये प्रकरण की फाइलिंग : सतीशचंद्र वर्मा
भुवन वर्मा, बिलासपुर 07 मई 2020
बिलासपुर। महाअधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने जारी किया आदेश, अब 2 प्रति के बजाय सिर्फ 1 प्रति कॉपी जमा होंगे महाअधिवक्ता कार्यालय में महाधिवक्ता कार्यलय को पेपर लेस बनाने सतीश चंद्र वर्मा ने उठाये कदम प्रकृति के साथ रखा पक्षकारों की जेब का ख्याल छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सतीश चंद्र वर्मा ने 1 जून 2019 को महाअधिवक्ता का कार्यभार ग्रहण किया था । वर्मा ने कार्य ग्रहण करते ही बिलासपुर महाअधिवक्ता कार्यालय को पेपर लेस बनाना अपना प्रथम उद्देश्य समझा उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वर्मा द्वारा आज आदेश जारी किया गया कि महाअधिवक्ता कार्यलय में नए प्रकरण की फाइलिंग के समय पहले 2 प्रति कापियां जमा करनी पड़ती थी वर्मा द्वारा जारी आदेश के बाद अब केवल 1 प्रति कॉपिया ही महाधिवक्ता कार्यलय में जमा की जाएगी।
महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा द्वारा जारी इस फैसले से न केवल सिर्फ लाखो पेज बेकार में उपयोग होने से बचेंगे अपितु पर्यावरण में होने वाले प्रदूषण में भी बहुत कमी आएगी। और साथ मे वर्मा के इस फैसले से पक्षकारों द्वारा मामलो में जमा किये जाने वाले अतिरिक्त पेज व उनके धन की बचत भी हो सकेगी जो समाज के सभी वर्गों के लोगो के लिए हितकर साबित होगा।
Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola