CG NEWS: झोपडी के अंदर निर्वस्त्र अवस्था में मिली महिला की लाश…कपड़े से ठूसा हुआ मुँह क्या हुआ होगा महिला के साथ ? पढ़िए पूरी खबर

0
154893e5-9bb5-4f15-8406-7e9fe68845eb-860x484

बिलासपुर : न्यायधानी बिलासपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं. जहाँ एक बार फिर महिला को बदमाशों द्वारा बक्सा नहीं गया. हर बार की तरह इस बार भी एक महिला बदमाशों के हवस की भेंट चढ़ गई. दरसल एक झोपडी में महिला का शव नग्न हालत में मिला है। उसके मुंह में साड़ी ठूंसी गई थी और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि रेप के बाद महिला की गला घोटकर हत्या की गई है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार तखतपुर क्षेत्र निवासी 45 साल की महिला मजदूरी करती थी। वह पिछले कुछ समय से नेवरा गांव में तालाब किनारे झोपड़ी बनाकर रह रही थी। ग्रामीणों ने सोमवार सुबह झोपड़ी के अंदर उसकी लाश देखी, तो पुलिस को सूचना दी गई।

रेप के बाद हत्या की आशंकामहिला की लाश नग्न हालत में पड़ी मिली है। उसके शरीर से सारे कपड़े गायब थे। उसकी ही साड़ी को भी मुंह में ठूंस दिया गया था। शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि महिला से दुष्कर्म किया गया है। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई है।
 पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासापुलिस बताया कि महिला को जानने वाले और देर रात तक तालाब के आसपास दिखे संदेहियों की जानकारी जुटाकर पूछताछ की जा रही है। महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा। वहीं, महिला के साथ गलत काम हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी भी पीएम रिपोर्ट से मिल सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *