Breaking : आज छत्तीसगढ़ आएंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव, लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल…देखें पूरा शेड्यूल
रायपुर :- मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री रायपुर लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे, इसके साथ ही बीजेपी कार्यालय में होने वाले चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भी शिरकत करेंगे, इसके बाद राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रातः 11 बजे रायपुर आगमन
- प्रातः 11.30 बजे मुख्यमंत्री निवासदोप. 12.10 बजे एकात्म परिसर जिला भाजपा कार्यालय में रायपुर लोकसभा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठकदोपहर 2.10 बजे कृषि उपज मंडी राजनांदगांव में जनसभादोप. 3.45 डोंगरगढ़ में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रमदोपहर 4.40 बजे मानस भवन दुर्ग में यादव समाज द्वारा सम्मान समारोहसायं 7.15 बजे भोपाल आगमनसायं 7.30 बजे गोल बाजार संजीव नगर नेवरी करोंद में स्थानीय कार्यक्रम- संजीव नगर से नेवरी लाल घाटी रोड मुख्य मार्ग तक की बहु प्रतीक्षित सड़क का लोकार्पण और रोड शोरात्रि 8.30 बजे निवास आगमन