हरिहर ऑक्सिजोन परिवार द्वारा आयोजित हुआ महिला दिवस व महाशिवरात्रि महोत्सव

0

हरिहर ऑक्सिजोन परिवार द्वारा आयोजित हुआ महिला दिवस व महाशिवरात्रि महोत्सव

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 मार्च 2024

बिलासपुर।हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण पर्यावरण समिति ने रखा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर संगीत संध्या एवम् शिवजी की 108 दीप बत्ति से महाआरती व महाप्रसादी भोग एवम महिला दिवस पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर, सुधा विहार, कुदुदंड में हरिहर ऑक्सीजोन समिति के द्वारा संगीत संध्या एवम् भगवान शिवजी की महाआरती/ महाप्रसाद का आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रश्मि बुधीया, डॉ एल.सी.मढरिया, समाजिक कार्यकर्ता भाजपा नेता कमल जैन रहे।इनके द्वारा शिवजी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। डॉ रश्मि बुधिया द्वारा शिवजी की महिमा के बारे में बताया गया। अध्यक्ष तावड़कर ,अर्जुन राठौर के द्वारा मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक भुवन वर्मा,सह संयोजक डॉ शंकर यादव ने किया। मंच का संचालन शिवशंकर अग्रवाल के द्वारा किया गया। शिवजी पर आधारित भक्ति संगीत कार्यक्रम हुआ जिसमे संगीताचार्य के के दुबे, डॉ शंकर यादव, प्रमोद साहू, संजय वर्मा, गणेश सोनवानी, हिलेंद्र ठाकुर, अजय रजक, योगेश गुप्ता, शशिकांत जायसवाल,लक्ष्मण चंदानी के द्वारा खूबसूरत भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवम् हरिहर ऑक्सीजोन के सभी सदस्यों ने मिलकर भगवान शिव जी की महाआरती की व भोगप्रसादी का वितरण किया गया। अन्त में महिला विंग अध्यक्ष ममता गुप्ता व प्रमोद साहू सचिव के द्वारा सभी अतिथियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया।उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी हरिहर की टीम को डॉ मढ़रिया ने शुभकामनाएं दिए साथ शिव महिमा पर पर प्रकाश डाले । नगर के आम जन एवम् हरिहर के श्रद्धालु पूजा में सम्मिलित हुये।

कार्यक्रम में संयोजक भुवन वर्मा सह संयोजक डॉ शंकर यादव, संरक्षक तावड़कर जी आर्केस्ट्रा प्रमुख के.के. दुबे, कार्यक्रम प्रमुख निलेश मसीह, महिला विंग अध्यक्ष ममता गुप्ता मीडिया प्रभारी प्रमोद साहू सहित बड़ी संख्या में हरिहर ऑक्सिजोन परिवार के सदस्य गण परिवार सहित उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *