जेपीएल तमनार में हर्षोल्लास से मना नवीन जी का जन्मदिवस
तमनार – जिंदल पॉवर लिमिटेड तमनार में जेएसपी समूह के चेयरमेन सफल युवा उद्योगपति, सुप्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, खिलाड़ी व जन जन के आत्म सम्मान का प्रतीक राष्ट्र ध्वज को आम नागरिकों को घर घर में फहराने का अधिकार दिलाने वाले नवीन जिंदल जी की जन्मदिवस की 54वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के सावित्रीनगर टाउनशिप में नवनिर्मित प्रथम ग्राउण्ड माउण्टेन 6.5 मेगावाट सावित्रीनगर सोलर प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिंदल चिल्ड्रन होम के बच्चों ने केक काटकर उनके यशस्वी एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
सावित्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम ए.के झा. चेयरमैन, जेपीएल के मुख्य आतिथ्य,ए.के. पाण्डेय, एमडी जेपीएल, सी.एन.सिंह, कार्यपालन निदेशक, जिंदल पावर लिमिटेड तमनार, अमित डांग, सीएफओ, जेपीएल के विशिष्ठ आतिथ्य एवं अरूप पाल, ओम प्रकाश, डी.के. भार्गव, गजेन्द्र रावत, श्री संदीप सांगवान, मुनीष जौहरी, एन के सिंह, अजित राय, सुनील अग्रवाला एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ व कनिष्ठ प्रबंधकों व प्रेरणा महिला मण्डल की सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यकम को प्रथमतया सी.एन.सिंह ने सम्बोधित करते हुए नवीन जिंदल जी को बहुआयामी प्रतिभा का धनी बताते हुए उनके जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयॉ दी। इस दौरान सावित्रीनगर टाउनशीप में प्रथम ग्राउण्ड माउण्टेन 6.5 मेवा. सावित्रीनगर सोलर प्लांट की स्थापना पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी स्थापना से हम ऊर्जा निर्माण के क्षेत्र में और भी सशक्त होगें। और भारतवर्ष को सम्पूर्ण ऊर्जा सम्पन्न देश बनाने में सक्षम होगंे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए.के झा. चेयरमैन, जेपीएल ने श्रीयुत नवीन जिंदल जी के जम्मदिवस पर उन्हें हार्दिक बधाईयॉ प्रेषित करते हुए उनके यशस्वी, दीर्घायू जीवन की कामना की। इस दौरान प्रिंट व इलेक्ट्रानिक्स मिडिया से परिचर्चा करते हुए कहा कि जेपीएल तमनार में नवनिर्मित
प्रथम ग्राउण्ड माउण्टेन 6.5 मेवा सावित्रीनगर सोलर प्लांट की स्थापना जिंदल पावर के इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसकी स्थापना ऊर्जा निर्माण के क्षेत्र में ’मील का पत्थर’ है। उन्होनें कहा कि भारत की एकोनॉमी बहुत तेजी से बढ़ रही है। जिससे हमारी एनर्जी की आवश्यकता भी बढ रही है। सोलर ऊर्जा एक ऐसी ऊर्जा स्रोत है, जिसमें पर्यावरण प्रदूषण नहीं के बराबर होता है। वर्तमान में जेपीएल के पास 5300 मेगावाट पावर प्लांट है, जो कोयला से संचालित किया जा रहा है। जिसमें कोशिशों के बाद भी प्रदूषण को शुन्य करना संभव नहीं हो पाता है। अतः जेपीएल का लक्ष्य है कि बिना किसी पर्यावरण प्रदूषण के पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा निर्माण करना है। और इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए आज हमने प्रथम ग्राउण्ड माउण्टेन 6.5
मेगावाट सावित्रीनगर सोलर प्लांट का शुभारंभ नवीन जिंदल जी के जन्म दिवस पर कर रहे हैं। यह संयंत्र उनके प्रेरणास्रोत मार्ग दर्शन एवं कुशल नेत्ृत्व को समर्पित है। उन्होनें ने कहा कि भारतवर्ष में 2030 तक 500000 मेगावाट सोलर व विंड के माध्यम से ऊर्जा निर्माण का लक्ष्य है। जिसको पूर्ण करने के लिये जेपीएल आज जेपीएल तमनार में प्रथम ग्राउण्ड माउण्टेन 6.5 मेगावाट सावित्रीनगर सोलर प्लांट का शुभारंभ किया है। आने वाले समय में तमनार के ग्राम कसडोल में 78 मेगावाट, आंध्र प्रदेश के सिम्हापूरी में 56 मेगावाट एवं महाराष्ट्र के सिरपूर में 23 मेगावाट सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा है। इसकी स्थापना से थर्मल पावर प्लांट पर कम लोड पड़ेगा साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को पूर्णतया रोका जा सकेगा। इन सोलर संयंत्रों की स्थापना से भारतवर्ष को क्लीन एनर्जी प्रदान करने में हम पूर्णतया सक्षम होगें। झा जी ने कहा किनवीन जी पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव समर्पित हैं। सम्पूर्ण कार्यकम दौरान सफल मंच संचालन शुभी मिश्रा ने की।