16 मार्च से दो दिवसीय “फॉरा लाइव” कार्यक्रम का आगाज़,लाइव सिंगिंग–स्वादिष्ठ व्यंजन सहित सैकड़ों स्टॉल रहेंगे उपलब्ध

0
80-9-660x330 (1)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में “फॉरा लाइव” कार्यक्रम का 2 दिवसीय आयोजन 16 व 17 मार्च को पृथ्वी पैलेस दुर्ग में “पहल” ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा है।

आपको बता दे की कार्यक्रम का शुभांरभ छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया जायेगा। इस दौरान दुर्गवासियो को लाइव म्यूजिक सहित स्वादिष्ठ व्यंजनों का लुफ्त उठाया का मौका मिलेगा, साथ ही सजावट के सामान , होम मेड आइटम्स , गिफ्ट हेमपर्स, कुर्तियां, साड़ियां, डीजाईनर इंडो वेस्टर्न आउटफिट, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स, होम मेड फ़ूड आइटम्स, बंदनवार, भगवान के पोशाक, हर्बल प्रॉडक्ट के शानदार कलेक्शन सहित बच्चो के लिए गेम जोन, फ़ूड जोन की बड़ी वैरायटी भी उपलब्ध रहेगी। पहल ग्रुप व पृथिवी पैलेस द्वारा दुर्ग जिले में इस तरह का अनोखा आयोजन करने का उद्देश्य छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के साथ ही दुर्गवासियों को मनोरंजन का स्थल उपलब्ध कराना है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *