Chhattisgarh – NMDC के एसपी-3 प्लांट में धंसी चट्टान…दो मजदूरों मौत…कई मजदूर के दबे होने की आशंका…रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले में बड़ा हादसा हो गया है, यहाँ के NMDC के एसपी-3 स्क्रीनिंग प्लांट में चट्टान धंसने से पोकलेन समेत 4 से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए हैं। इनमें 2 मजदूरों की मौत हो गई है, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं 2 और मजदूर मलबे में दबे हैं जिनका पुलिस, प्रशासन और NMDC के कर्मचारी रेस्क्यू कर रहे हैं।
बता दें कि जिले के किरंदुल शहर के नजदीक ही NMDC का एसपी-3 नया प्लांट स्थापित किया जा रहा है। यहां चट्टान और मिट्टी काटने के लिए हर दिन सैकड़ों मशीनें और मजदूर काम पर लगे रहते हैं। रोज की तरह आज मंगलवार को भी पोकलेन मशीन की मदद से मिट्टी और चट्टान को काटा जा रहा था। इस दौरान दौरान चट्टान धंस गई। जिससे पूरा मलबा नीचे मौजूद मजदूर और पोकलेन पर आ गिरा।इस हादसे में 6 मजदूर चट्टान धंसने से दब गए थे। इनमें से 2 लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वहीं 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और 2 मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं।
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.
廉價性玩偶 https://zh-tw.sexdollsoff.com