पंडरभट्ठा स्थित गौशाला में नवनिर्मित “चारा भण्डार गृह” का बुरड़ बंधुओ ने किया उद्घाटन एवं लोकार्पण
मुंगेली।पंडरभट्ठा स्थित गौशाला में नवनिर्मित “चारा भण्डार गृह” का उद्घाटन एवं लोकार्पण रायपुर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी अशोक जी बुरड़, प्रकाश जी बुरड़, जैकी बुरड़ द्वारा किया गया।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ जीवरक्षा एवं गौ सेवा शोध संस्थान पंडरभट्ठा मुंगेली द्वारा संचालित गौशाला में विशाल कक्ष का निर्माण कर लोकार्पण किया गया। अशोक जी बुरड़ के द्वारा अपने स्व. माता पिता समीरमल जी चम्पादेवी बुरड़ तथा स्व. अनिता जी आशीष जी बुरड़ की पुण्य स्मृति में इस विशाल कक्ष का निर्माण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित अभिनंदन समारोह में गणपति वंदना एवं भगवान महावीर की स्तुति पश्चात
सर्वप्रथम समिति के पदाधिकारी दीनानाथ जी उपाध्याय ने बताया कि एक गाय माता में करोड़ों देवी देवता का निवास होता है। अतः गाय की सेवा करने से करोड़ों देवी देवताओं की पूजा का पुण्य सहज रूप से प्राप्त हो जाता है। श्री उपाध्याय ने गौशाला के संस्थापक स्व. श्री फूलचंद जी जैन को याद करते हुए कहा कि उनके सप्रयास से क्षेत्र को इतनी बड़ी गौशाला मिली है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश जी लोढ़ा ने बताया कि श्री अशोक जी बुरड़ ने बड़े सहज भावों से इस गौशाला के अनुदान दिया, वे साधुवाद के पात्र हैं। साथ ही साथ नगर के जैन समाज एवं अन्य सभी समाज के लोगों का समय-समय पर सहयोग प्राप्त होता रहता है।
मुख्य अतिथि श्री अशोक जी बुरड़ एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कांतिलाल जी लोढ़ा अध्यक्ष जैन समाज मुंगेली ने समिति को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर समिति की ओर से नेमसिंह राजपूत पण्डरभट्टा का सम्मान किया गया तथा बुरड़ परिवार की ओर से गौशाला में विशेष सेवा दे रहे सुभाष लोढ़ा एवं मोनू उपाध्याय का स्वागत किया गया। समिति के सचिव अभय चोपड़ा ने अपने उद्बोधन में गौशाला के प्रारंभिक दिनों को याद करते हुए अपने अनुभव सुनाए तथा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन श्री प्रसन्न चोपड़ा रायपुर / मुंगेली एवं अमन सोनी ने किया एवं इनके द्वारा शानदार गौभक्ति की गई। अंत में जीव दया करते हुए उपस्थित लोगों ने गाय को गुड़-केला – सब्जियां आदि खिलाकर गौ माता की सेवा की।
आयोजन में विशेष रूप से सर्वश्री जेठमल कोटडिया, मीहालाल शिवनाणी, विमलचंद लूनिया, नेमसिंह राजपूत, नरेंद्र जी लोढ़ा रायपुर, विनय चोपड़ा, नरेन्द्र कोटड़िया, नवरतन जैन, कन्हैयालाल कोटड़िया, विश्वासिंह राजपूत, रघुनाथ सिंह ठाकुर, चंद्रशेखर शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह, विनय लूनिया, संतोष लोढ़ा, सुरेश लोढ़ा, संदीप लूनिया, सुधीर जैन, राजकुमार जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में गौ माता की आरती की गई।
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.