अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद के तीन दिवसीय, छठवें राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ श्रीगणेश : रमेश बैस राज्यपाल महाराष्ट्र के मुख्य आतिथ्य में

2
6d7b7ce5-8288-4ffa-8c80-835db1797eb7

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद के तीन दिवसीय, छठवें राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ श्रीगणेश : रमेश बैस राज्यपाल महाराष्ट्र के मुख्य आतिथ्य में

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 फ़रवरी 2024

बिलासपुर। आज 25फरवरी 2024 को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद्् के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद् का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के प्रशासनिक भवन (कोनी) में आरंभ हुआ। राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन सत्र् में मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प, माल्यार्पण कर सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया। अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में मंचस्थ मुख्य अतिथि रमेश बैस, महामहिम राज्यपाल महाराष्ट्र एवं कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री अरूण साव, माननीय उप-मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ रहें। इसके साथ ही प्रज्ञा प्रवाह, नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक और प्रख्यात श्री जे.नंद कुमार, अतिविशिष्ट अतिथि प्रो. पी.वी.कृष्ण भट्ट कुलाधिपति, केन्द्रीय विश्वविद्यालय उड़ीसा, प्रो. राजकुमार भाटिया, पूर्व आचार्य, दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रो. धनंजय सिंह, सदस्य सचिव भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद,विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद्, राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद् महामंत्री, डॉ. शिला राय, शुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा रहे।

अधिवेशन के प्रथम सत्र में कुलपति, आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने मंचस्थ अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। माननीय कुलपति ने अपने स्वागत भाषण में सत्र में शोधार्थियों एवं उपस्थितों को मंचस्थ अतिथियों का संक्षेप किन्तु सारगर्भित परिचय प्रदान किया। इसके पश्चात् डॉ. पूजा पाण्डेय ने मंच संचालन किया एवं बताया की राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद् के विषय ‘‘समाज विज्ञान की दृष्टि से भारतीय परंपरा में समग्र विकास’’ एवं 6 उपविषयों के संदर्भ में 150 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए है जिनसे संबंधित स्वमण पुस्तिका एवं श्री श्रीकुमार मुखर्जी की रचना का विमोचन कार्यक्रम भी इसी उद्घाटन सत्र में किया जाना है।

इसके पश्चात् सर्वप्रथम अति विशिष्ट अतिथि प्रो. पी.वी.कृष्ण भट्ट जी ने अपने उद्बोधन में भारतीय परंपरा के प्रति अपने चिंतन, चिंतन में आम तोर पर चिंतन की वस्तु की ओर निर्देशित जांच, अनुसंधान एवं व्यवहारिक प्रक्रिया तथा कार्यानुभव को समाज हेतु परिभाषित करने का ज्ञान दिया। क्रमशः प्रो. राजकुमार भाटिया, पूर्व आचार्य, दिल्ली विश्वविद्यालय, ने अपने व्यक्तव्य में कहा की समाजिक विज्ञान, मूल रूप से मानव का ही अध्ययन है, मानव के आचरण, मनोभाव और यह मानव को विश्व के अन्य भागों में निवासित व्यक्ति की संस्कृति, सभयता एवं उसके वातावरण का ज्ञान प्रदान करके उनके बीच अन्तर्सम्बंध स्थापित कर सकता है। , प्रो. धनंजय सिंह, सदस्य सचिव प्ब्ैैत्ए नई दिल्ली ने अपने उद्बोधन में कौटिल्य, वेद, चाण्डक्य, अर्थशास्त्र, नीति, कानून और संस्कृति की बात रखी उन्होंने बड़े ही सारगर्भित रूप से उक्त सभी विषयों पर प्रकाश डाला विशेष रूप से उन्होंने कहा की विकास ज्ञान और विज्ञान से है और इसी के समावेश को अनुसंधान करते है, हमें जनजातिय शिक्षा को सहयोग करना चाहिए क्योंकि समाजिक विज्ञान की कार्यप्रणाली व अध्ययन विधि जनजातिय समूह से निकलकर आई है।

इस सत्र में प्रज्ञा प्रवाह, नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक और प्राख्यात जे. नंद कुमार ने मंचस्थ अतिथि एवं उपस्थितों का अभिनंदन करते हुए उन्होनें छोटी की घटना का जिक्र करते हुए पहले अपनी ओर सभी का ध्यानाकर्षित किया इसके पश्चात् अपने बीज व्यक्तव्य उद्बोधित कर कहाॅ की भारत बोध के आधार पर समाज विज्ञान को पुनर्गठन करता है। मेरे अपने दृष्टिकोण से समाज को कुछ इस प्रकार परिभाषित करता हू जिसमें एक लक्ष्य प्राप्त करने सब को लेकर आगे जाना है। और यह शून्य जीवियों का झूण्ड हो सकता है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री के पूर्व गणतंत्र दिवस पर लाल किले से दिये विकसित भारत बनाने संदेश और मंत्र समग्र विकसित भारत पर चर्चा की , भारत को विकासित करने से संबंधित मोदी जी के 05 मंत्रो को सविस्तर उपस्थितों के सामने उदाहरण सहित प्रस्तुत किया। वे वर्तमान शिक्षा पद्धति, नई शिक्षा नीति 2020 में अंतर को स्पष्ट किया। उन्होनें कहाँ की हर विज्ञान तथा वैज्ञानिक कारणों के इतिहास को जानना आवश्यक है।

अपने उर्जावान बीज उद्बोधन में उन्होनें उपस्थितों को एक लक्ष्य बनाकर भारत को विकसित करने का आहवाहन किया। इसके साथ ही उन्होनें आइजर के समाज विज्ञान पर प्रकशित पुस्तक से संबंधित हमारे भारत के पंचभूतों का विवरण प्रस्तुत किया। पूरे भाषण में वे भारतीय ज्ञान तथा समाज विज्ञान का भारतीय करण के पक्षधर के पर्याय के रूप में अपने वक्तव्य के द्वारा अपनी भावनाओं को व्यक्त किया तथा बीच-बीच में विस्मै अलंकार से प्रोत उदाहरण प्रकट कर कहाँ की ‘‘सोये हुए मेरे आत्मा का नाम बुलाना है तो मेरे खुद का नाम बुलाना होगा। अंत में उन्होनें कहाँ की समाज विज्ञान से संबंधित वैज्ञानिक – समाज विज्ञान का उदाहरण समझे, उसे निकाले और उसमें भारतीय विचार को भरना है।

उद्घाटन की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री अरुण साव जी ने अपने उद्बोधन में कहाॅ की सबसे प्राचीन श्रेष्ठ, संस्कृति, संस्कार हमारे भारत वर्ष का है आज की आवश्यकता है भारत की प्रतिष्ठा, गौरव सम्मान, अभियान को गति देने की और जुड़ने की आवश्यकता है। इस अधिवेशन का स्थान बिलासपुर को चुने जाने पर कुलपति महोदय और राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद् के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम को संचालन करने वाली पूरी टीम को शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम रमेश बैस , राज्यपाल महाराष्ट्र, ने अपने पूरे उद्बोधन में कहाँ की जब तक राष्ट्रभक्ति की भावना नहीं होगी, गर्व नहीं होगा। एक मात्र भारत है जिो राष्ट्रभाषा को बचाने के लिए समिति बनाना पड़ा, भारत के राजभाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए चिंतन और प्रयत्न करने को प्ररित किया।

इस अधिवेशन में सम्मिलित होने विभिन्न विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति, प्राध्यापक एवं शिक्षाविद् पहुंचे जिनका विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद् , महामंत्री डॉ. शिला राय, आयोजक प्रो. एस.एल.निराला, कुलसचिव श्री शैलन्द्र दुबे, परीक्षा नियंत्रक डॉ तरुण धर दीवान, आयोजन सचिव डॉ. पूजा पाण्डेय ने आमंत्रित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।

मुख्य अतिथि मान. रमेश बैस, महामहिम राज्यपाल महाराष्ट्र ने कहा की मातृभाषा में मिलने वाली शिक्षा से मानवीय विकास के साथ-साथ संस्कृति एवं राष्ट्र के गौरव को समझने में आसानी होती है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तारीफ करते हुए कहा कि इससे शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। साथ ही विषय को समझने की क्षमता भी अधिक विकसित होगी। उन्होंने कहा इसरो जो की स्पेस के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। वह भी हिंदी भाषा का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा महाराष्ट्र में उन्होंने आदेश दिया है कि सभी पुस्तकों का मातृभाषा में अनुवाद किया जाए ताकि विषय को समझने में आसानी हो साथ में अधिक रुचि लेकर विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करे साथ ही मध्यप्रदेश में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पुस्तकों का हिंदी अनुवाद किया गया है ताकि विषय की अच्छी नॉलेज बढ़े और अधिक गहराई तक विद्यार्थियों को विषय समझ में आए। अंग्रेजी की वजह से पढ़ाई में कोई कठिनाई नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा, हिंदी बोलने या लिखने में हमेशा गर्व करना चाहिए। हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है जो भी राष्ट्र अपनी मातृभाषा का उपयोग करते हैं, वह अधिक उन्नति करते हैं।उन्होंने आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई कुलपति की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे विषय पर होने वाले कॉन्फ्रेंस से ही देश की दिशा और भारत का गौरव बढ़ेगा इससे सभी विद्यार्थियों और स्कॉलर को सीखने का मौका मिलेगा

About The Author

2 thoughts on “अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद के तीन दिवसीय, छठवें राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ श्रीगणेश : रमेश बैस राज्यपाल महाराष्ट्र के मुख्य आतिथ्य में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *